खराब लाइफस्टाइल के वजह से आजकल कई लोग खुद के ऊपर ध्यान नहीं दे पाते हैं. जिस वजह से शरीर में पोषण की कमी हो जाती है. पोषण की कमी होने के वजह से हमारी आंखें कमजोर होने लग जाती है. वहीं कुछ लोग अपनी डाइट का कास ध्यान नहीं रखते हैं जिस वजह से भी आंखों की रोशनी कमजोर हो जाती है. कुछ लोगों के आंखों की रोशनी बचपन से ही कमजोर होती है. वक्त के साथ कुछ लोगों के आंखो की रोशनी कमजोर हो जाती है. जिस वजह से उन्हें चशमा लगाना पड़ जाता है. आंखों की रौशनी कम होने के पीछे की वजह शामिल हो सकती है.
इनमें सबसे बड़ी वजह है पोषण की कमी.दरअसल, हम जो भी खाते हैं उसका सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है. इसलिए हेल्दी रहने के लिए हमें हेल्दी और बैलेंस डाइट लेने की सलाह दी जाती है. आजकल लोगों को जंक फूड खाने पर ज्यादा जोड़ देते हैं जिस वजह से इम्यूनिटी तो कमजोर होती है साथ ही आपको कई अन्य बीमारियां भी जकड़ लेती है. खासकर छोटे बच्चे ज्यादातर बाहर का ही खाना खाना पसंद करते हैं, जिस वजह से उनके आंखों की रौशनी दिन पर दिन कमजोर हो जाती है. यहां बताए गए कुछ टिप्स से आप आंखों की रौशनी को कमजोर होने से बचा सकते हैं.
बैलेंस डाइट है जरूरीशरीर को अंदर और बाहर से हेल्दी रखने के लिए जरूरी है कि आप हेल्दी और बैलेंस डाइट लें. इसके लिए आप अपनी डाइट में उन चीजों को शामिल करें जिनमें प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन और अन्य खनिजों की मात्रा शरीर में पूरी हो सके. आप विटामिन ए, सी, ई, जिंक और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर डाइट लेना न भूलें. इन चीजों के लिए आप डाइट में गाजर, बादाम, चुकंदर, अंडे, एवोकाडो और फिश जरूर शामिल करें.
स्क्रीन टाइम से बनाएं दूरीआंखें कमजोर होने का सबसे बड़ी वजह यह होती है कि हम ज्यादा देर तक टीवी या मोबाइल फोन में आंखें गड़ाए बैठे रहते हैं. दरअसल, आज के समय में लोगों का जीवन मोबाइल फोन, लैपटॉप के बिना अधूरा है. कई लोग सुबह उठते ही सबसे पहले मोबाइल फोन चलाना शुरू कर देते हैं जिसका सीधा असर हमारे आंखों पर पड़ता है. इस वजह से हमें लगातार सिर दर्द, आंखें में दर्द, आंखें से पानी आने की समस्या हो सकती है. इन परेशानियों से बचने के लिए हमें अपनी स्क्रीन टाइम को कम करना चाहिए.
आई एक्सरसाइज है जरूरीसारा दिन हमारी आंखें एक्टिव रहती हैं, उन्हें आराम तभी मिलता है जब हम सोते हैं. ऐसे में आंखें थक जाती है. इन्हें रिलैक्स करने के लिए आप आंखों से जुड़ी कुछ एक्सरसाइज कर सकते हैं. इन एक्सरसाइज से आंखों को आराम तो मिलेगा ही साथ ही आंखों की रोशनी भी तेज होगी.