नोएडा
नोएडा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर-39 में स्थित काशीराम कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी ही बेटी पर चोरी का आरोप लगाया है। दरसअल, व्यक्ति की बेटी अपने प्रेमी के साथ चली गई है। वह इस समय अपने प्रेमी और उसके परिजनों के साथ दिल्ली में रह रही है। बताया जा रहा है कि पहले व्यक्ति अपनी बेटी को लेकर उसके प्रेमी के घर गया, लेकिन जब बेटी ने आने से मना कर दिया तो अपनी बेटी, उसके प्रेमी और प्रेमी के परिजनों पर करीब 4 लाख की चोरी का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
काशीराम कॉलोनी सेक्टर-45 में रहने वाले ज्ञान सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार जितेंद्र कुमार, बिट्टू, पवन, पवन की पत्नी, मंजू शर्मा और प्रिया रानी आदि ने उसके घर की अलमारी से 3,24,000 रूपए नगद और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिया
प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि ज्ञान सिंह की रिपोर्ट के आधार पर जांच की गई। जांच में पता चला है कि ज्ञान सिंह की बेटी प्रिया रानी अपने प्रेमी जितेंद्र कुमार के साथ चली गई है। वह इस समय जितेंद्र कुमार के घर दिल्ली में है। पता चला कि ज्ञान सिंह ने अपनी बेटी को लाने का प्रयास किया, लेकिन उसने आने से मना कर दिया था