सत्येंद्र कुमार
बंगरा,झांसी। पठाकरका उल्दन किसान सोसायटी पर किसानों को डी ए पी खाद के लिए गोदाम पर लंबी लाइनों का सामना करना पर रहा है। किसानों को सुबह से भूख प्यास में मजबूरी में खाद की कमी होने से समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सचिव रणजीत सिंह ने बताया कि खाद किसानों को चेक बुक से दिया जा रहा है। आगे भी सभी किसानों को खाद की उपलब्धता हो उच्चधिकारी को खाद की कमी से अवगत करवाया गया है कि समय से सभी किसानों को खाद मिल सके।