मार्च महीने की क्लोजिंग के पहले एक बड़ा हादसा हो गया। SBI बैंक की मेन ब्रांच में भीषण आग लग गई जिससे कई दतावेज और अंदर रखे फर्नीचर समेत कई सामान जलकर खाक हो गए। पूरी घटना अलीगढ़ की है। आग बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अग्निशमन सेवा अधिकारी संजीव कुमार ने कहा, “बैटरी बैंक और सर्वर रूम में आग लगी थी
हालांकि आग को बुझा दिया गया है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है।” हालांकि इस पूरे मामले की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है कि आग लगने की क्या वजह थी।
आग बुझने के बाद आंकलन किया जाएगा कि कितने का नुक्सान हुआ है। बता दें कि मार्च क्लोजिंग का कल आखिरी दिनाक है। इसके बाद 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरु हो जाएगा। वहीँ कई सारे बदलाव इसी के साथ देशभर में लागू ही जाएंगे।