रायपुर। राजधानी के उत्तर विधानसभा में मुख्यमंत्री की आम सभा के बाद दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई मामलें में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज शाम 5 बजे के बाद सीएम भूपेश बघेल ने आमसभा ली जिसके बाद नारेबाजी को लेकर कांग्रेस के दो गुटों में मारपीट हो गयी। रायपुर उत्तर में सीएम भूपेश बघेल की सभा के बाद कांग्रेसी गुटों में जमकर मारपीट की और पुलिस के सामने हंगामा किया। हाथापाई में दो लोगों को गंभीर चोटे आई हैं और मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गयी है।