रायपुर । राज्य में एक मार्च से 5001 रूपए से लेकर लाखों, करोड़ो रूपए की सभी सरकारी खरीदी नहीं हे सकेगी। वित्त विभाग ने 29 फरवरी से सभी खरीदियों पर रोक लगा दी है । यह परंपरागत सालाना रोक है ताकि वित्त वर्ष के इन अंतिम दिनों में जल्दबाजी में बजट खर्च करने की प्रवृति पर हतोत्साहित किया जा सके।
वैसे पूर्व में यह रोक 15 फरवरी से ही लगाई जाती रही है। चूंकि दिसंबर में ही नई सरकार का गठन हुआ है इसलिए इसे 15 दिन बढाकर 29 से किया गया। 29 से 31 मार्च तक विभाग केवल पांच हजार तक ही खरीदी कर सकेंगे। इससे अधिक के लिए वित्त विभाग से अनुमति लेनी होगी। यह रोक राजभवन, सीएम सचिवालय, विधानसभा और न्यायालयों पर लागू नहीं होगी।