दुर्ग:- स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. आईआईटी भिलाई में उनकी प्रस्तुति को लेकर थाने में शिकायत हुई. हिंदू संगठनों समेत छत्तीसगढ़ के राजनैतिक छात्र विंग ने सोमवार को उनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया. इस आरोप के मद्देनजर उन्होंने दुर्ग के जेवरा सिरसा थाना चौकी में शिकायत की थी. अब इस शिकायत पर दुर्ग पुलिस ने कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ एफआआई दर्ज कर लिया है. दुर्ग पुलिस के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इस एफआईआर की पुष्टि की है. उन्होंने मंगलवार को मीडिया को यह जानकारी दी है.
IIT भिलाई में यश राठी ने किया था शो: 15 नवंबर को आईआईटी भिलाई में वार्षिक मोहत्सव का आयोजन किया गया. इसमें स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी को बुलाया गया. यहां उन्होंने शो किया. इस महोत्सव में आईआईटी भिलाई के छात्र, छात्राएं, उनके अभिभावक और स्टाफ मौजूद थे. शो के बाद 15 नवंबर की रात से कॉमेडियन यश राठी का एक क्लिप वायरल हो रहा है. जो इस शो का बताया जा रहा है. इसमें उन्हें कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है. दुर्ग पुलिस ने इस वीडियो की जांच की और शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया.
सोमवार को राठी के खिलाफ जेवरा सिरसा पुलिस चौकी में शिकायत की गई. उसके बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस केस में आगे की जांच की जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा ,भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ और करणी सेना समेत कुछ संगठनों ने आईआईटी प्रबंधन, प्रशासन और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बाद में आईआईटी प्रबंधन ने भी इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई: जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग
भिलाई आईआईटी प्रबंधन ने क्या कहा?: इस पूरे घटनाक्रम पर भिलाई आईआईटी के निदेश राजीव प्रकाश ने मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जब यश राठी ने कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करना शुरू किया तो संस्थान प्रबंधन ने हस्तक्षेप किया. उन्हें मंच से नीचे उतरने को कहा. संस्थान के वार्षिक उत्सव के दौरान पहले भी स्टैंडअप कॉमेडी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, लेकिन कलाकारों ने कभी ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया. हमने इसकी शिकायत पुलिस में की है.
जब राठी ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया तो हम हैरान रह गए. प्रबंधन ने अब फैसला किया है कि संस्थान में कभी भी स्टैंडअप कॉमेडी शो का आयोजन नहीं किया जाएगा.भिलाई आईआईटी प्रबंधन ने यश राठी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है: राजीव प्रकाश, आईआईटी भिलाई के निदेशक
कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. दुर्ग एसपी ने इसकी पुष्टि की है. भिलाई आईआईटी की तरफ से भी उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. अब देखना होगा कि इस केस में जांच का रुख क्या होता है.