सागर:- जिले के रहली विधानसभा में मतदान के बाद गढ़ाकोटा में दो पक्षों में बवाल होने के बाद से सियासत गरमाई हुई है. इस मामले में प्रशासन के द्वारा की गई कार्यवाई से संतुष्ट नहीं होने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी गढ़ाकोटा पहुंचे. इस मामले में 70 से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें 5 लोग नामजद हैं और उन्हें हिरासत में लिया गया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि गोपाल भार्गव के इलाके से इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं कि लोगों को परेशान किया जा रहा है.
सुनियोजित तरीके से कराया हमला
दिग्विजय सिंह का कहना है कि यह पूरा घटनाक्रम सुनियोजित तरीके से कराया गया है. जिन लोगों ने यह क्राइम किया है, उनका फरियादी से कोई लेना देना नहीं है. गाड़ियां तोड़ दी, दुकान में घुसकर मारपीट की, और जो चार लोग पकड़े गए वह इसमें शामिल भी नहीं थे, ऐसी जानकारी मिली है. पूरे केस को रफा-दफा करने का प्लान था, लेकिन कांग्रेस पार्टी दृढ़ता से इसका मुकाबला करती आई है और करेगी. झूठी FIR हो रही जिला बदर की कार्यवाही हो रही.
निर्वाचन आयोग से की मामले की शिकायत
दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि चाहे राजनगर हो, चाहे रहली हो, पहले ही निर्वाचन आयोग को शिकायत की थी, लेकिन कार्यवाई नहीं होने की वजह से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. बता दें कि दिग्विजय सिंह रविवार रात करीब 10:00 बजे गढ़ाकोटा पहुंचे थे. पहले वह घटनास्थल पर गए और वहां पर कांग्रेस नेताओं से इस पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं इसके बाद दोपहर में सोमवार को गढ़ाकोटा थाने पहुंचे थे और करीब 3 घंटे थाने में बैठे रहे.
गोपाल भार्गव ने कसा तंज
दिग्विजय सिंह के गढ़ाकोटा आने से पहले भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव ने तंज कसते हुए कहा था कि अभी 3 तारीख तक कोई काम नहीं है, इसलिए कहीं पलंग पर तो कहीं खटिया पर सोएंगे. अगर 5 साल तक जनता के बीच कम करो तो वोट मिलता है, नौटंकी करने की जरूरत नहीं पड़ती है.