जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जिले में सुजानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस उपाधीक्षक बदलापुर शुभम तोदी के अनुसार उक्त गांव में मुंगराबादशाहपुर के एक गांव से शनिवार की रात में बरात आई थी। जिसके घर बारात आई थी उनके घर काम करने वाली महिला ने अपने मोहल्ले व परिवार के बच्चों को भी बारात में बुलाया था। रात में जब खाना, नाश्ता चल रहा था तभी एक युवक तीन-चार बच्चों को चाऊमिन खिलाने के बहाने किनारे ले गया। वहां दो बच्चों को तो उसने चाऊमिन दे दिया, लेकिन पांच वर्षीय मासूम को वह चाऊमिन दिलाने के लिए टेंट के पीछे ले गया।
पीछे नदी का किनारा और सुनसान इलाके में उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। थोड़ी देर के बाद जब मासूम के परिजन उसे खोजने लगे तभी वह रोते हुए खून से लथपथ अवस्था में टेंट के पीछे की तरफ से आती दिखी। परिवार के लोग तत्काल उसे लेकर अस्पताल गए, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सुजानगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक घनश्याम शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। बच्ची की दादी ने अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दी है। मासूम से दुष्कर्म के आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। इस जांच में बच्चो से पूछताछ के आधार पर खुलासा हो सकता है। पुलिस के अनुसार, बरात में शामिल लोगों से और बच्चों से आरोपी के बारे में जानकारी ली जा रही है