: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर रेलवे स्टेशन में भीषण आग लग गई है। वहीं बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के एक होटल में रिफ्रेशमेंट रूम के कीचन में भीषण आग लगने से चारों तरफ हड़कंप मच गया।
वहीं तत्काल रूप से इस भीषण आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन कैंटीन के वीआईपी गेट से ही आग लगी है। इस भयंकर आग से रेलवे स्टेशन में अफरातफरी मच गई। वहीं जानकारी मिलते ही रेल अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।