नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना सामने आ रही है। दिल्ली के मुंडका में एक इमारत में आग लग गई है। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई। दमकल की छह गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हैं। दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शाम 04:45 बजे एक इमारत में आग लगने की सूचना mमिली।
पहले भी इस में आग लगने की घटना हुई थी इसमें जलकर 27 लोगों की मौत हो गई। तभी से ये बिल्डिंग सील थी। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इमारत में कोई मौजूद था या फिर सामान रखा हुआ था। दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शाम 4.45 बजे एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली।
दिल्ली फायर सर्विस दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि इसी बिल्डिंग में पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है। बता दें कि पिछले साल 13 मई को दिल्ली के मुंडका में एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी और 12 लोग घायल हो गए थे।