नई दिल्ली : आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला टेस्ट आज से हैदराबाद में खेला जा रहा है। विराट कोहली शुरुआती दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। निजी कारणों से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। साथ ही कोच द्रविड़ ने केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। ऐसे में केएस भरत या ध्रुव जुरेल में से किसे खेलने का मौका मिलेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
इंग्लैंड की बात करें तो बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम की प्लेइंग 11 का एलान हो चुका है। जैक क्राउली और बेन डकेट की आक्रामक जोड़ी पारी की शुरुआत करेगी। तीसरे नंबर पर ओली पोप और चौथे नंबर पर जो रूट टीम को स्थायित्व प्रदान करेंगे। पांचवें नंबर पर जॉनी बेयरस्टो और छठे नंबर पर बेन स्टोक्स पलटवार कर तेजी से रन बनाने की कोशिश करेंगे। इसके बाद बेन फोकस भी टीम के जरूरत के हिसाब से आक्रामक बल्लेबाजी और विकेट बचाकर खेलने में सक्षम हैं। इसके बाद रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया है। मार्क वुड टीम में एकमात्र तेज गेंदबाज हैं। हालांकि, बेन स्टोक्स भी जरूरत पड़ने पर तेज गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। हालांकि, सर्जरी के बाद वह गेंदबाजी के लिए फिट हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
इंग्लैंड प्लेइंग 11: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स कप्तान, बेन फोकस विकेटकीपर, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।
अक्षर या कुलदीप खेलेंगे?
सातवें, आठवें और नौवें नंबर पर स्पिन गेंदबाजों का खेलना तय है। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में पक्की है। तीसरे स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल का खेलना भी लगभग तय है। हालांकि, उनकी जगह कुलदीप को भी मौका दिया जा सकता है। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है।
जुरेल या भरत खेलेंगे?
रोहित शर्मा और
यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे। तीसरे नंबर पर शुभमन गिल की जगह पक्की है। चौथे नंबर पर विराट की जगह रजत पाटीदार को मौका मिल सकता है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी इस क्रम पर खेल सकते हैं। अगर श्रेयस चौथे नंबर पर खेलते हैं तो लोकेश राहुल पांचवें नंबर पर खेलेंगे और छठे नंबर पर ध्रुव जुरेल या श्रीकर भरत को मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड ने एक दिन पहले प्लेइंग-11 की घोषणा की
इंग्लैंड ने अपना आक्रामक रवैया जारी रखते हुए मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है। वहीं, भारतीय टीम ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे छोटा टेस्ट मैच खेलने वाली टीम इंडिया में कई बदलाव होने तय हैं। भारतीय पिचों को ध्यान में रखते हुए चार तेज गेंदबाजों की बजाय दो तेज गेंदबाज टीम का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं, विराट कोहली इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में बल्लेबाजी में भी बदलाव होना तय है।
बैजबॉल की होगी असली परीक्षा
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है। पहला टेस्ट हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में इंग्लैंड के बैजबॉल वाले रवैये की असली परीछा होनी है। बेन स्टोक्स की अगुआई और ब्रेंडन मैक्कुलम की देखरेख में इंग्लैंड की टीम टेस्ट में बेहद आक्रामक रवैये के साथ खेल रही है और बहुत हद तक सफल भी रही है। वहीं, भारतीय टीम अपने घर में पिछले एक दशक में इंग्लैंड से सिर्फ एक मैच हारी है। ऐसे में भारतीय पिचों पर इंग्लैंड के नए बैजबॉल रवैये की कड़ी परीक्षा होनी है।