: दुनिया में कई तरह की बीमारियां हैं. कुछ बेहद साधारण हैं तो कुछ बेहद गंभीर, कुछ का आसानी से इलाज मिल जाता है तो कुछ लाइलाज और जानलेवा हैं. इनमें से कुछ बीमारियां बेहद अजीबोगरीब (World’Weird Diseases) भी हैं. जिनके बारें में जानने के बाद लोगों के होश तक उड़ सकते हैं. इस बीमारियों को काफी खतरनाक भी माना जाता है. आज हम आपको ऐसी ही 5 विचित्र बीमारियों के बारें में बताने जा रहे हैं, जिनके बारें में बहुत कम लोग ही जानते हैं…
1. फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम (Foreign Accent Syndrome)इस बीमारी में इंसान बिना किसी ट्रेनिंग या क्लास के अंग्रेजों जैसा बोल सकता है. वह किसी भी लैंग्वैज में आसानी से अपनी बात रख सकता है. ऐसा दिमाग के स्पीच वाले हिस्से में चोट लगने की वजह से होता है. यह एक तरह से न्यूरोलॉजिकल बीमारी है.
2. एलिस इन वंडरलैंड सिंड्रोम एलिस इन वंडरलैंड सिंड्रोम (Alice in Wonderland Syndrome) एक तरह की दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल कंडीशन है. इसका असर पांचों ज्ञानेंद्रियों पर पड़ता है. इससे दिमाग की सोचने-समझने की शक्ति कुछ समय के लिए खत्म हो जाती है. इससे भ्रम होने लगता है. यह एक लाइलाज बीमारी है.
3. प्रोजेरिया सिंड्रोम (Progeria Syndrome)अमिताभ बच्चन ‘पा’ फिल्म में इसी बीमारी से ग्रसित थे. इसमें बच्चे कम उम्र में ही बूढ़े नजर आने लगते हैं. इसके बहुत कम केस ही देखने को मिलते हैं. इस बीमारी में हड्डियां कमजोर, किडनी फेल, आंखें कमजोर हो सकती है. इसका इलाज नहीं है. कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बीमारी को जानलेवा होने से रोका जा सकता है.
4. फिश ओडर सिंड्रोम (Fish Odor Syndrome)
इस बीमारी में हमेशा सड़ी मछली जैसा बदबू आता रहता है. यह भी एक लाइलाज बीमारी है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि खानपान में बदलाव, साबुन या लोशन को बदलकर इसका असर कुछ कम किया जा सकता है.
5. पानी से एलर्जीहमारे शरीर का ज्यादातर हिस्सा पानी से बना है. बावजूद इसके कुछ लोगों को पानी से एलर्जी होती है. इस कंडीशन को Aquagenic Urticaria कहा जाता है. ऐसे लोगों को पानी के संपर्क में आने से शरीर पर रैशेज हो जाते हैं. ऐसे लोग शावर नहीं ले पाता हैं, क्योंकि उन्हें एलर्जी की समस्या हो सकती है.