रायपुर। दिल्ली से प्रयागराज होते हुए बिलासपुर आ रही फ्लाइट कल अंधेरा हो जाने के कारण बिलासपुर के बजाय रायपुर में उतारी गई। यात्रियों को अपने खर्च पर रायपुर से बिलासपुर लौटना पड़ा। बिलासा एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं होने के कारण यात्रियों को आए दिन परेशान होना पड़ता है। दिल्ली से बिलासपुर के लिए निकली फ्लाइट प्रयागराज से शाम 5:30 बजे रवाना हुई। बिलासा एयरपोर्ट में अंधेरा होने के कारण इसे रायपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। फ्लाइट में अनाउंसमेंट किया गया था कि यात्रियों को रायपुर से बिलासपुर जाने के लिए कंपनी की ओर से व्यवस्था की जाएगी लेकिन ऐसा नहीं किया गया।