नई दिल्ली:- सऊदी में एयरलाइन के द्वारा घरेलू यात्रियों के लिए फ्लाईट टिकट ऑफर की घोषणा की गई है। Saudi Founding Day 2024 के मौके पर सऊदी की एयरलाइन Saudia ने घरेलू फ्लाईट पर स्पेशल ऑफर की घोषणा की है। एयरलाइन ने इस बात की जानकारी दी है कि guest class saver के लिए 122 Saudi Riyals और guest class basic के लिए 222 Saudi Riyals का टिकट उपलब्ध कराया जा रहा है।
नियम और शर्तों के साथ दिया जा रहा है टिकट
टिकट बुकिंग के पहले यात्रियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह टिकट घरेलू यात्रियों के लिए ही उपलब्ध होगा। यह ऑफर केवल वन वे होगा। टिकट 20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक जारी किया गया होना चाहिए।
इस दौरान बुक किए गए टिकट पर यात्री 15 फरवरी 2024 से लेकर 9 जून 2024 तक यात्रा कर सकते हैं। यह ऑफर लिमिटेड है। यह ऑफर केवल Economy class पर ही उपलब्ध है।