नई दिल्ली. फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो (Zomato) के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) एक बार फिर से चर्चा में हैं. गोयल अब अरबपति क्लब में शामिल हो गए हैं. 15 जुलाई को जोमैटो के शेयरों (Zomato Share) में आई जोरदार तेजी के चलते कंपनी में उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू बढ़कर 1 अरब डॉलर (करीब 8,300 करोड़ रुपये) से ज्यादा हो गई है.जुलाई 2023 के निचले स्तर से कंपनी के शेयरों में अब तक करीब 300 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. इस बीच कंपनी के शेयरों ने 15 जुलाई को बीएसई पर अपना नया रिकॉर्ड बनाया
. कंपनी के शेयर 2 फीसदीू की तेजी के साथ 230 रुपये पर पहुंच गए, जो इसका नया हाई लेवल है.8,300 करोड़ रुपये के मालिक हैं दीपिंदर गोयल41 साल के गोयल अब भारत के सबसे अमीर प्रोफेशनल बन गए हैं, जिनकी कुल संपत्ति 8,300 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है. फिलहाल गोयल के पास जोमैटो के 36.95 करोड़ शेयर या 4.24 फीसदी हिस्सेदारी है.
Swiggy-Zomato से बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीसहाल ही में स्विगी और जोमैटो ने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है. दोनों प्लेटफॉर्म से खाना मंगाना थोड़ा और महंगा हो गया है. दोनों कंपनियों ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ा दिया है. इन कंपनियों ने बेंगलुरु और दिल्ली जैसे मार्केट में ग्राहकों से प्रति ऑर्डर लिए जाने वाले प्लेटफॉर्म फीस को 20 फीसदी बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया है. पहले इन कंपनियों द्वारा 5 रुपये वसूले जा रहे थे.