मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: – जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राशन चावल की कालाबाजारी पर शिकंजा कसा है. विभाग ने स्थानीय व्यापारी अशोक कोठारी के गोदाम से पांच क्विंटल से ज्यादा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का चावल जब्त किया है. व्यापारी पर आरोप है कि वह काफी समय से राशन चावल की अवैध बिक्री कर रहा था. जिसके बाद विभाग ने यह छापा मारा.
पीडीएस चावल की कालाबाजारी: जिला खाद्य अधिकारी जतिन देवांगन ने बताया कि कार्रवाई के दौरान व्यापारी अशोक कोठारी के प्रतिष्ठान से भारी मात्रा में पीडीएस का चावल बरामद हुआ. जब्त माल में पांच क्विंटल से ज्यादा राशन चावल के अलावा पीडीएस का चना और रेडी-टू-ईट (आरटीई) योजना का पाउडर भी शामिल है. उन्होंने बताया कि लगभग पांच क्विंटल के करीब चावल मिला है, जिसमें अलग-अलग बोरियों में चालीस-चालीस किलो के पैकेट मिले हैं. इसके साथ ही पीडीएस से संबंधित दस किलो वजन के चने के पैकेट और दो पैकेट रेडी-टू-ईट पाउडर भी बरामद हुए हैं. पाउडर के पैकेट पर भी वजन और योजना का विवरण स्पष्ट रूप से अंकित है.
व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई: खाद्य विभाग ने जब्त चावल का मौके पर पंचनामा तैयार किया और बाद में इसे सहकारी विपणन समिति, झगड़ाखांड के सुपुर्द कर दिया. फिलहाल मामले में व्यापारी के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
जिला खाद्य अधिकारी ने यह भी संकेत दिए कि इस प्रकरण में अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस की मदद से आपराधिक प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.