अरमान रज़ा सरगुज़ा
सरगुज़ा-बतौली ब्लॉक के ग्राम करदना से 8 किलोमीटर पदयात्रा करते हुए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ग्राम कदनई तक पहुँचे। इसी दरमियान उन्होंने रास्ते में पड़ने वाली नदी को भी पैदल ही पार किया। अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम कदनई में उन्होंने पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास व भूमिपूजन किया। दुर्गम ग्राम कदनई और करदना के बीच बरसों से ग्रामीणों की पुल की मांग लंबित थी। मंत्री अमरजीत भगत की कोशिशों से इस क्षेत्र में पुल निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। इस आयोजन के बाद ग्रामवासी बेहद खुश थे, इससे दोनों ग्रामों के बीच कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी।
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, “लंबे समय से यहाँ कनेक्टिविटी की मांग हो रही थी, ग्रामवासियों की माँग और ज़रूरतों को समझने के लिए करदना से कदनई तक मैं पैदल पहुँचा। यहाँ पुल का निर्माण होने से दोनों गांवों की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगा। यहाँ के जनजीवन में बड़ा बदलाव आएगा” इसके साथ ही खाद्यमंत्री अमरजीत भगत आज सरगुजा जिले करजी और दरीमा धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु आए धान का अवलोकन किया और कस्टम मिलिंग हेतु धान के उठाव का जायजा लिया।
दरीमा दौरे पर मंत्री अमरजीत भगत ने निर्माणाधीन विमानतल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर विमानतल निर्माण से जुड़े अधिकारियों से बात की, उन्होंने मंत्री अमरजीत भगत को बताया कि दरीमा एयरपोर्ट में हो रहा निर्माण कार्य अप्रैल तक पूर्ण होने की संभावना है। आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिले के एकमात्र विमानतल के निर्माण के पश्चात देश के प्रमुख शहरों के लिए अंबिकापुर की कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी। मंत्री अमरजीत भगत लंबे समय से प्रयासरत हैं कि यहाँ विमानतल का काम जल्द पूर्ण हो जाए। इसलिए समय-समय पर जाकर इसका निरीक्षण करते हैं।