भिलाई:- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग दौरे पर गुरुवार को पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि विष्णु देव साय सरकार का एक साल पूरा हो चुका है. एक साल में सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया है जिसका बखान किया जाए. पूर्व सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था लागू करने को लेकर ये सरकार पूरी तरह से विफल रही है. भूपेश बघेल ने प्रदेश में लॉ एंड आर्डर के बिगड़ते हालात को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा.
भूपेश बघेल का सरकार पर तंज: भूपेश बघेल ने कथित ऑनलाइन सट्टा एप को लेकर भी सरकार को निशाने पर लिया. बघेल ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर अब बीजेपी की सरकार है. केंद्र और राज्य को चाहिए कि मिलकर ऑनलाइन सट्टा एप के खिलाफ एक्शन लें. बघेल ने कहा कि सरकार की मंशा पर उनको शक है. सरकार जान बूझकर कानूनी कार्रवाई करने से बच रही है.
केंद्र और राज्य में दोनों जगहों पर अब तो इनकी ही सरकार काम कर रही है. केंद्रीय एजेंसियों को ये कार्रवाई के निर्देश क्यों नहीं देते हैं. :भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा: बघेल ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था का राज कायम करने में सरकार फेल रही है. बघेल ने कहा कि अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है.