पंजाब:- इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार (20 दिसंबर) को निधन हो गया. वो 89 साल के थे. पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे चौटाला को गुरुग्राम स्थित उनके घर पर दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
वो पहली बार दो दिसंबर 1989 को सीएम बने और 171 दिनों तक इस पद पर रहे. इसके बाद वो 12 जुलाई 1990 को सीएम बने और पांच दिन सीएम रहे.
चौटाला फिर 22 मार्च 1991 को सीएम बने और 15 दिनों तक रहे. वो फिर 24 जुलाई 1999 को सीएम की कुर्सी पर बैठे और 2 मार्च 2000 तक रहे. इसके बाद उन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. यानि 2005 तक वो सीएम रहे.
सीएम नायब सिंह सैनी ने जताया दुख
पूर्व सीएम के निधन पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दुख प्रकट किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने प्रदेश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की.देश व हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति.”
वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ”हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री, इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के निधन का दुखद समाचार मिला. प्रदेश के विकास में उनके अहम योगदान को सदैव याद किया जाएगा. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति!
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ”हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में हमारे साथी रहे चौ. ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन का समाचार दुःखद है. उनसे हमारे पारिवारिक संबंध रहे और अपने मुख्यमंत्रित्व काल में उन्होंने प्रदेश के विकास में काफी योगदान दिया. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि और परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं. भगवान से प्रार्थना है कि दुःख की इस घड़ी में परिवारजनों को सम्बल प्रदान करें.
पिता देवी लाल रह चुके हैं डिप्टी पीएम
ओमप्रकाश चौटाला के पिता चौधरी देवी लाल दो बार हरियाणा के सीएम रहे. वो पहली बार 21 जून 1977 को सीएम बने और करीब दो साल तक इस पद पर रहे. फिर वो 20 जून 1987 को सीएम बने और दो साल 165 दिन इस पद पर रहे. देवी लाल दो बार उप-प्रधानमंत्री भी बने. वो नवंबर 1990 से जून 1991 और फिर दिसंबर 1989 से अगस्त 1990 तक इस पद पर रहे.
चौटाला परिवार की तीसरी पीढ़ी राजनीति में
इस समय चौटाला परिवार की तीसरी पीढ़ी हरियाणा की राजनीति में है. चौटाला परिवार इन दिनों दो गुटों में बंटा है. ओपी चौटाला के बेटे अजय सिंह चौटाला ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) बनाई है. वहीं दूसरे बेटे अभय सिंह चौटाला उनके साथ रहे. हाल के चुनाव में INLD और जेजेपी दोनों ही दलों को बड़ा झटका लगा.
पांच साल तक बीजेपी के साथ सत्ता में रही जेजेपी एक भी सीट जीतने में असफल रही. हालांकि आईएनएलडी ने दो सीटें जीती. इनमें एक सीट पर रनिया से अर्जुन चौटाला ने जीत दर्ज की. अर्जुन अभय चौटाला के बेटे हैं. चुनाव में आईएनएलडी के लिए ओपी चौटाला ने भी रैलियां की.
वहीं दूसरी सीट डबवाली पर आदित्य देवीलाल ने जीत दर्ज की. आदित्य जगदीश चंद्र के बेटे हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव में पूर्व उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला को हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में अभय सिंह चौटाला भी जीतने में असफल रहे.