रमाकांत सोनी संभाग ब्यूरो रीवा
रीवा/पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल रीवा नगर अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों जैसे लक्ष्मण बाग, रिवरफ्रंट, बाबू जगजीवन राम हॉस्टल ,व नगर के विभिन्न वार्डो में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कर शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जाने के निर्देश दिए I कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प, नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश पांडेय, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा, अनुविभागीय दंडाधिकारी अनुभाग हुजूर अनुराग तिवारी ,अधीक्षणयंत्री शैलेंद्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री ए.पी शुक्ला, राजेश सिंह ,एच के त्रिपाठी, एसके चतुर्वेदी ,कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग केके गर्ग ,कार्यपालन यंत्री पी.आई. यू., आर एम सिंह, हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेI