रवि गोस्वामी
सरगुजा, 6 मार्च। सीतापुर विकास खण्ड स्रोत केंद्र सीतापुर में शाला प्रबन्धन समिति के सदस्यों में उनके अधिकार एवं उत्तरदायित्व का बोध कराते हुए उनको शाला प्रबन्धन के लिए और जागरूक कर विद्यालय के सर्वांगीण विकास में तय किये गए लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति करने के उद्देश्य को लेकर 14 संकुलों के कुल 103 प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के प्रधानपाठकों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

उक्त प्रशिक्षण में जिले से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर के रूप में शिवभरोस बेक,रविन्द्र कुमार मिश्रा,आनंदराम पैंकरा, संतोष कुजूर,कृपाशंकर गुप्ता,दीपक सोनी ने 04 दिवसीय प्रशिक्षण में उपस्थित प्रधानपाठकों को शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को शाला संचालन में उनकी सहभागिता व विद्यालय के शैक्षिक गुणवत्ता सुधार में उनकी भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण का समापन शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत सीतापुर के उपाध्यक्ष शैलेश बाबा,सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी महेश सोनी एवं बीआरसी रमेश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।सभा को संबोधित करते हुए शैलेश बाबा ने उपस्थित प्रधानपाठकों से पूरी ऊर्जा व लगन के साथ प्रशिक्षण में बताए गए कार्यक्रमों व गतिविधियों को विद्यालय स्तर पर संचालित करने की अपील की। समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक/शिक्षिकाओं ने गीत,करमा नृत्य प्रस्तुत किया।चार दिवसीय प्रशिक्षण का सार बीआरजी रविन्द्र मिश्र ने कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का सफल संचालन शिवभरोस बेक एवं आगन्तुक अतिथियों व प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रधानपाठकों व मास्टर ट्रेनर का बीआरसी रमेश सिंह ने आभार व्यक्त किया।