ठगी के लिए मार्केट में रोजाना नए-नए पैंतरे आ रहे है. अभी तक ठग चाचा, फूंफा, जीजा या दूर का रिश्तेदार बनके कॉल करते थे और यूपीआई के द्वारा चपत लगा जाते हैं, लेकिन अब इन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए आपके स्मार्टफोन पर आने वाली कॉल को अपने पास डायवर्ट करने का आसान तरीका खोज लिया है.इसके बारे में दूरसंचार विभाग ने यूजर्स को अलर्ट भी किया है और कहा है कि अगर कोई आपसे *401# नंबर और किसी अज्ञात मोबाइल नंबर को डायल करने की बात कहे तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि अगर आपने ऐसा किया तो चपत लगने से कोई नहीं बचा सकता.
*401# डायल करने पर क्या होगा?
कोई यूजर स्टार 401 हैसटैग डायल करने के बाद अगर किसी अज्ञात नंबर पर कॉल करता है तो इससे यूजर्स के मोबाइल पर जो भी फोन आएंगे, वह कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति के फोन पर फॉरवार्ड हो जाती है. विभाग ने नागरिकों को गलत इरादे से किये जाने वाले ऐसे इनकमिंग कॉल से सावधान रहने की सलाह दी है, जिसमें उन्हें स्टार 401 हैसटैग डायल करने और उसके बाद किसी अज्ञात मोबाइल नंबर को डायल करने के लिए कहा जाता है.इस ट्रिक से यूजर्स के मोबाइल पर आने कॉल को अज्ञात मोबाइल नंबर पर बिना शर्त कॉल फॉरवर्डिंग को चालू करता है. इससे जालसाजों को सभी इनकमिंग कॉल प्राप्त करने की अनुमति मिलती है और इसका उपयोग धोखाधड़ी के लिए किया जा सकता है.
कैसे करते हैं गुमराह?दूरसंचार विभाग ने गड़बड़ी के तौर-तरीकों के बारे में बताते हुए कहा कि एक जालसाज यूजर्स को कॉल करेगा और बताएगा कि वह ग्राहक सेवा प्रतिनिधि या तकनीकी सहायता कर्मचारी है. इसके बाद गड़बड़ी करने वाला कहता है कि या तो उनके सिम कार्ड में कोई समस्या है या नेटवर्क या सेवा की गुणवत्ता से संबंधित कुछ दिक्कत है. फिर, ग्राहक को समस्या को ठीक करने के लिए एक विशिष्ट कोड डायल करने के लिए कहा जाता है. कोड आमतौर पर स्टार 401 हैसटैग से शुरू होता है और उसके बाद एक मोबाइल नंबर आता है. एक बार ऐसा हो जाने पर, संबंधित मोबाइल नंबर पर बिना शर्त कॉल फॉरवर्डिंग चालू हो जाती है.