रायपुर। भारतीय सैन्य बलों में वायु एवं थल सेना में अग्निवीर के पदों पर भर्ती के लिए जिला प्रशासन रायपुर द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए 10वीं एवं 12वीं, आई.टी.आई. एवं डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण ऐसे आवेदक जिनकी आयु दिनांक 31 अक्टूबर 2024 की स्थिति में 17 वर्ष 06 माह से 21 वर्ष के मध्य है, अपना आवेदन रोजगार कार्यालय रायपुर में अपनी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।
वायु सेना अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन दिनांक 17 जनवरी 2024 से 06 फरवरी 2024 तक वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in एवं थलसेना अग्निवीर के लिए ऑनलाईन आवेदन 8 फरवरी 2024 से 21 मार्च 2024 तक वेबसाईट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से होगा। आवेदक निःशुल्क प्रशिक्षण एवं भर्ती संबंधी अन्य जानकारी रोजगार कार्यालय रायपुर में स्थापित हेल्प डेस्क से भी कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है।