: जुलाई का महीना खत्म होने वाला है. नए महीने अगस्त की शुरुआत के साथ ही कई ऐसे नियम बदलने वाले हैं जो आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगे. जानते हैं इस बारे में. इसमें एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम से लेकर एलपीजी प्राइस तक शामिल है.
2/6HDFC Bank क्रेडिट कार्ड के नियम में अगस्त 2024 से कई बदलाव होने वाले हैं. अब क्रेडिट कार्ड से किराये के पेमेंट से लेकर CRED, Cheq, MobiKwik, Freecharge आदि जैसी सर्विस के इस्तेमाल करने पर अब 1 फीसदी ट्रांजेक्शन चार्ज लगेगा.
3/6इसकी सीमा 3000 रुपये तक की तय की गई है. वहीं 15000 रुपये से अधिक के फ्यूल ट्रांजेक्शन पर आपको पूरी राशि पर 1 फीसदी सर्विस चार्ज देना होगा, जिसकी अधिकतम सीमा 3000 रुपये होगी. इसके अलावा EMI प्रोसेसिंग चार्ज पर 299 रुपये चार्ज लगेगा.
4/6हर महीने की शुरुआत के साथ ही गैस सिलेंडर की कीमत तय होती है. पिछले महीने कमर्शियल गैस की कीमतें कम हुई थीं. उम्मीद है कि इस बार भी सरकार कीमतों को कम कर सकती है.
5/6गैगूल मैप्स की सेवाएं भारत में सस्ती हो गई हैं. यह नियम 1 अगस्त 2024 से लागू हो जाएगा. इसके मुताबिक, अब ग्राहकों की इसकी सर्विसेज लेने पर 70 फीसदी कम चार्ज देना होगा. इस सर्विस का पैसा अब डॉलर के बजाय भारतीय रुपये में लगेगा.