GAIL India Recruitment:गेल इंडिया लिमिटेड ने 120 जूनियर असोसिएट व असोसिएट के पदों पर पर चल रही भर्ती आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पहले गेल इंडिया भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2023 थी। गेल इंडिया की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्दुक अभ्यर्थी अब 17 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
गेल इंडिया के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 120 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इनमें से 104 रिक्तियां सीनियर असोसिएट और 16 रिक्तियां जूनियर असोसिएट के पदों के लिए निर्धारित हैं।गेल इंडिया की इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर किए जा सकते हैं।
आवेदन शुल्क :-
सामान्य वर्ग/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी अभ्यर्थियों को 100 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
इन पदों पर भर्ती
1.सीनियर एसोसिएट (तकनीकी): 72 पद
2.सीनियर एसोसिएट (अग्नि एवं सुरक्षा): 12 पद
3.सीनियर एसोसिएट (मार्केटिंग): 6 पद
4.सीनियर एसोसिएट (वित्त और लेखा): 6 पद
5.सीनियर एसोसिएट (कंपनी सचिव): 2 पद
6.सीनियर एसोसिएट (मानव संसाधन): 6 पद
7.जूनियर एसोसिएट:
ऐसे करें आवेदन :-
1:- गेल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2.यहां होम पेज पद दिख रहे करियर टैब पर जाएं।
3.अब अप्लाई लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरें।
4.अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
5.दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
6.आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और आवेदन का प्रिंटआउट लेकर कर रख लें।