नई दिल्ली:– भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ये कंफर्म नहीं किया कि कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी 2025 से सिडनी में आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है। इस टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर ने कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने ये जानकारी दी कि आकाश दीप इंजरी के चलते पांचवें टेस्ट मिस करेंगे। वहीं, जब उनसे रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट मैच खेलने को लेकर सवाल किया गया तो गंभीर ने उनके खेलने पर कंफर्म नहीं किया, बल्कि कहा कि अभी प्लेइंग-11 तय नहीं हैं। कल पिच को देखते हुए फैसला किया जाएगा।