आयुर्वेद में नाभि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। कई बीमारियों के इलाज का केंद्र नाभि माना गया है। आयुर्वेद में इसे नाभि चिकित्सा के नाम से जाना जाता है। आम बीमारियों में ही नहीं कई असाध्य रोगों का इलाज भी नाभि में तेल डाल कर किया जाता है। जोड़ों के दर्द, घुटने का दर्द, सर्दी, जुकाम, नाक बहने और त्वचा संबंधी परेशानी हो या इंफेक्शन अथवा फर्टिलिटी बढ़ाने में भी नाभि में तेल डालना बहुत फायदेमंद होता है। पेट की समस्या ही शरीर में बीमारियों का कारण बनती है और ये सारी समस्या नाभि के जरिये ही ठीक भी किया जा सकता है। पुरुष भी महिलाओं की तरह अपनी उम्र चुराकर बताया करते हैं। कहने का मतलब यह 40 के होने पर 35 का बताते हैं। लेकिन आज हम जो उपाय बताने जा रहे हैं उसके करने के बाद आप जवां दिखने लगेंगे। तो आइए जानें नाभि में तेल डालने के क्या फायदे हैं और इसे कैसे डालना चाहिए।
नाभि का है महत्त्व
अगर आप यह नहीं जानते हैं कि हमारे शरीर में नाभि जिसे अंग्रेजी में बैली बटन (Belly Button) कहते हैं इसका क्या महत्व है तो आपके लिए यह खबर बहुत ही उपयोगी है। सामान्य तौर पर आपको बताएं तो नाभि हमारे शरीर का मुख्य केंद्र बिंदु होता है जो कि पूरे शरीर की नसों से जुड़ी होती हैं। अगर इस पर कारगर उपाय किए जाएं तो चमत्कारिक लाभ मिलते हैं। आइए जाने नाभि यानी बेली बटन से जुड़े हुए उपाय। (Benefits of Oiling Belly Button)
ग्लोइंग त्वचा के लिए
Remedy For Glowing Face: हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी त्वचा मुलायम और हल्दी बनी रहे। इसकेलिए नाभि में घी का उपयोग करना चाहिए। बताया गया है कि घी को हल्का गर्म कर दो बूंद नाभि में डालें। इसके बाद कुछ सेकंड तक मसाज करें अतिरिक्त पोछ कर सो जाएं।
अगर होंठ फटते हैं
Remedy For Lips: तो नारियल के तेल को गुनगुना कर अपनी नाभि में लगाएं। यह क्रिया लगातार कई दिनों तक करने से आराम मिलता है। (Benefits of Oiling Belly Button)
झड़ते हुए बालों
Remedy For Hair Fall: को रोकने के लिए कैस्टर आयल नाभि में लगाना चाहिए। लगाने की क्रिया सामान्य है। 2 से 4 बूंद डरकर मसाज करें अतिरिक्त तेल पोंछकर कपड़े पहन लें यह नहाने के बाद करना है। (Benefits of Oiling Belly Button)
त्वचा में रंगत लाने
अगर आप अपनी त्वचा में रंगत लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नाभि में गुलाब जल का उपयोग करना चाहिए। क्या है कि गुलाब जल की कुछ बूंदे अपने नाभि के आस पास लेकर मसाज करें लाभ मिलेगा।
मुहांसों के लिए
Remedy For Acne: अगर चेहरे पर मुंहासे ज्यादा निकल रहे हैं तो नीम तेल का उपयोग करें। नाभि में नीम की तेल की कुछ बूंदें डालकर मसाज करें और अतिरिक्त तेल पोछ दें।