चेन्नई : रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ऐसे में चेन्नई और बेंगलुरु के ऑफिस ने अपने कर्मचारियों को शानदार तोहफा दिया है. दरअसल, चेन्नई और बेंगलुरु के कई दफ्तरों में 10 अगस्त को छुट्टी दे दी गई है. इतना ही नहीं, कई दफ्तरों में कर्मचारियों को मुफ्त जेलर टिकट भी दिया गया है.
रजनीकांत 2 साल बाद पर्दे पर धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं. फिल्म जेलर में वह फुल एक्शन मोड में नजर आएंगे. थलाइवा की इस एक्शन से भरपूर फिल्म को देखने के लिए चेन्नई और बेंगलुरु के कई दफ्तरों में स्टाफ को छुट्टी दे दी गई है.
सोशल मीडिया पर कंपनी का सर्कुलर वायरल : सोशल मीडिया पर कुछ कंपनियों के नोटिस वायरल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि छुट्टियों के लिए आवेदन करने से बचने के लिए एचआर ने जेलर की रिहाई के दिन छुट्टी की घोषणा की है. साथ ही स्टाफ को फिल्म के फ्री टिकट भी दिए जाएंगे. हालांकि ये नोटिस कितने सही हैं इसकी पुष्टि कंपनी की ओर से नहीं की गई है.
जानकारी के मुताबिक, यूनो एक्वा केयर कंपनी ने अपने सर्कुलर में लिखा, ”सुपर स्टार रजनी की फिल्म ‘जेलर’ की रिलीज के कारण एचआर विभाग में छुट्टी के आवेदनों के ढेर से बचने के लिए हमने 10 अगस्त 2023 को छुट्टी घोषित करने का फैसला किया है. ” .
जेलर रजनीकांत की फिल्म है 169वीं : सर्कुलर में आगे लिखा है कि हम UNO AQUA के कर्मचारियों के लिए मुफ्त टिकट भी देंगे. रजनीकांत हमारे दादा, हमारे पिता, हमारी पीढ़ी, हमारे बेटे और यहां तक कि हमारे पोते की पीढ़ी के एकमात्र ‘सुपरस्टार’ हैं. बता दें कि आने वाली फिल्म जेलर रजनीकांत की 169वीं फिल्म है. इसी वजह से पहले फिल्म का नाम थलाइवा 169 रखा गया था। बाद में फिल्म का नाम बदलकर जेलर कर दिया गया.