धमतरी, 11 दिसंबर । धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोलियारी पुल के आगे मछली पसरा के पास आज सीमेंट से भरे एक ट्रक ने साइकिल से घर जा रही छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्गा चौक कोलियारी निवासी ओनीसा सोनकर (12) आनंद मार्ग स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा थी। सुबह वह साइकिल से स्कूल से अपने घर लौट रही थी। कोलियारी पुल के आगे मछली पसरा के पास धमतरी से नगरी की ओर जा रहे सीमेंट लदे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल छात्रा को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अर्जुनी पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है।
Previous Articleगरीब परिवारों को चार महीने के लिए अतिरिक्त पांच किलो चावल मिलेगा
Next Article ट्रक-कार भिडंत में छत्तीसगढ़ के चार युवकों की मौत