)। ज्यादातर लड़के पहली मुलाकात में लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं. लेकिन लड़कियां पहली मुलाकात के दौरान लड़कों में सबसे पहले कुछ चीजों को नोटिस करती हैं. अधिकतर लड़कों में ये धारणा फैली हुई है कि उनकी बॉडी और लुक्स पर लड़कियां पहली नजर में फिदा हो जाती हैं जबकि ऐसा नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ चीजें बताने जा रहे हैं जो महिलाएं पुरुषों में पहली मुलाकात के दौरान जरूर नोटिस करती हैं।
शक्ल करती हैं नोटिसकहते हैं कि एक दिन में किसी के व्यवहार को ठीक से जाना नहीं जा सकता पर महिलाएं पुरुषों से पहली मुलाकात में उनकी शक्ल को जरूर नोटिस करती हैं. ये जरूरी नहीं है हर लड़का मॉडल या हीरो की तरह दिखे पर ये भी सच है कि लुक्स मैटर करती है.
ड्रेसिंग सेंसचेहरे को नोटिस करने के अलावा लड़कियां लड़कों के ड्रेसिंग सेंस को भी नोटिस करती हैं. ये भी सच है कि पहनावा किसी के भी लुक्स को पूरा बदल सकता है. इसलिए किसी लड़की को इंप्रेस करने के लिए पहनावे का खास ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
बोलने का अंदाजलड़कियां या महिलाएं अगर किसी पुरुष या लड़के से पहली बार मिल रही है तो वह उसके मुंह खोलने से उसकी पर्सनालिटी को जज कर लेती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़के या लड़की का एक्सेंट यानी बोलने का अंदाज सामने वाले को इंप्रेस करने में अहम रोल निभाता है.
नाखून भी है अहम हिस्साआपकी पर्सनैलिटी कितनी अच्छी है या बुरी इसमें नाखूनों को रोल भी रहता है. लड़के लुक को बेस्ट बनाने के लिए ड्रेसिंग और चेहरे पर फोकस करते हैं पर वे नाखूनों को नजरअंदाज करने की भूल करते हैं. नाखून हाथों की खूबसूरती बढ़ाते हैं इसलिए इनकी केयर जरूर करनी चाहिए.
बॉडी की स्मेलबॉडी से आने वाली बदबू पहले इंप्रेशन में नेगेटिविटी क्रिएट कर सकती है. अधिकतर लड़कियां ये जरूर नोटिस करती हैं कि लड़के के डियो या परफ्यूम की महक अच्छी है या बुरी. इसके अलावा लड़कियां लड़कों के पॉश्चर यानी खड़े होने के तरीके को भी नोटिस करती हैं.