रायपुर:- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है.उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला में जनजातीय समाज के ऐतिहासिक, सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान पर चर्चा हो रही है.
छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग का आयोजन: छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग की कार्यशाला में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ ही वन मंत्री केदार कश्यप भी शामिल हुए हैं. जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत पर एक दिवसीय कार्यशाला और प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है. कार्यशाला में जनजातीय समाज के ऐतिहासिक, सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान पर व्याख्यान है. कार्यक्रम में जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत पर आधारित लघु चलचित्र संगीत का भी प्रदर्शन होगा.
इस कार्यक्रम में वनवासी विकास समिति के अखिल भारतीय युवा कार्य प्रमुख वैभव सुरंगे, वनवासी विकास समिति के प्रांत अध्यक्ष उमेश कश्यप और विश्वविद्यालय के कुलपति भी शामिल हुए हैं.
जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत पर दो सत्र में कार्यशाला: जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत पर आयोजित यह कार्यशाला दो सत्रों में है. पहले तकनीकी सत्र में स्रोत व्यक्तव्य और संदेश सूचनाएं पर चर्चा है. वहीं दूसरे तकनीकी सत्र में कुलपतियों से कार्य योजना पर चर्चा और विश्वविद्याल के प्रतिनिधियों से कार्य योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा है.