देश में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. देश के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमत में बीते एक महीने में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. जबकि चांदी के दाम में 8 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल चुका है. जानकारों के अनुसार यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की है. वहीं दूसरी ओर जिस तरह का अमेरिकी डाटा सामने आया है.
उम्मीद की जा रही है कि ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती होगी. साथ ही नवंबर में होने की मीटिंग में कटौती की संभावना पर ऐलान हो सकता है. जिसकी वजह से गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं डॉलर इंडेक्स में गिरावट की वजह से भी गोल्ड के दाम में तेजी देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बीते एक महीने और एक हफ्ते में गोल्ड की कीमतें कहां से कहां पर आ गई हैं?गोल्ड की कीमत में जबरदस्त इजाफा
(3)मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत में बीते एक महीने में अच्छी तेजी देखने को मिल चुकी है. 14 अगस्त को गोल्ड के दाम 70,136 रुपए प्रति दस ग्राम पर थे. जो 13 सितंबर यानी सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 73,515 रुपए पर आ गए. इसका मतलब है कि एक महीने में गोल्ड की कीमत में 4.82 फीसदी यानी 3,379 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. दूसरी ओर करीब एक हफ्ते में गोल्ड की कीमतों में करीब 2100 रुपए की तेजी देखसने को मिल चुकी है. एमसीएक्स के आंकड़ों के अनुसार पिछले हफ्ते के कारोबारी दिन गोल्ड 71,426 रुपए पर बंद हुए था. तब से अब तक गोल्ड की कीमत में 2.92 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है.
चांदी ने भी कराई अच्छी कमाईSilver Priceवहीं दूसरी ओर चांदी भी बाते एक महीने में 82 हजार रुपए के लेवल से 89,000 रुपए के लेवल को पार कर चुकी है. आंकड़ों को देखें तो 14 अगस्त को चांदी के दाम 82,584 रुपए प्रति किलोग्राम देखने को मिले थे, जो बढ़कर 13 सितंबर को 89,180 रुपए पर आ गई. इसका मतलब है कि इस दौरान चांदी की कीमत में 7.98 फीसदी यानी 6,596 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं बीते एक हफ्ते में भी चादीं ने निवेशकों को 7.76 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन चांदी के उराम 82,757 रुपए थी. जिसमें 13 सितंबर तक 6,423 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है.