भोपाल : युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने युवा नीति की घोषणा करते हुए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। मध्य प्रदेश सरकार ने आदिवासी युवा कलाकारों को हर महीने 10 हजार रुपये देने की घोषणा की है. इसके लिए उन्हें फेलोशिप प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार ने युवा नीति लागू की है। इसके तहत मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए सबसे बड़ी अप्रेंटिस योजना मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना शुरू की है।
युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसके बदले में उन्हें हर महीने 8 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं, मप्र सरकार ने आदिवासी समुदाय के युवा कलाकारों के लिए फेलोशिप की भी घोषणा की है।
युवा कलाकारों को 10 हजार रुपये फेलोशिप
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने युवा नीति में निर्णय लिया है कि 1000 आदिवासी युवा कलाकारों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर तीन माह की फेलोशिप दी जायेगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की आदिवासी लोक कलाओं के प्रचार-प्रसार के लिए वे लोक कला विद्यालय स्थापित करेंगे और रंगमंच की सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे