नई दिल्ली:- किसानों के लिए सुबह-सुबह बड़ी खबर आ गई है. किसानों के लिए मॉर्निंग एकदम गुड हो गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों के वादा किया था कि वे अगर सत्ता में लौटते हैं तो 24 फसलों पर एमएसपी लागू करेंगे.
चुनाव के बाद कुछ माह तो शांति रही पर अब नायब सिंह सैनी ने अपना वादा पूरा कर दिया है. उन्होंने कहा किसानों की मांगों और अपने वादे को निभाने का फैसला ले लिया है. सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अब औपचारिक रूप से साफ हो गया कि 24 फसलों पर भी एमएसपी लागू हो गई है.
हरियाणा सरकार निम्नलिखित 24 फसलों को MSP पर खरीदेगी
रागी
सोयाबीन
नाइजरसीड
कुसुम
जौ
मक्का
ज्वार
जूट
खोपरा
ग्रीष्म मूंग
धान
बाजरा
खरीफ मूंग
उड़द
अरहर
तिल
कपास
मूंगफली
गेहूं
सरसों
चना
मसूर
सूरजमुखी
गन्ना
किसानों का भरोसा जीतने की कोशिश
सरकार ने इस फैसले से किसानों का भरोसा जीतने की कोशिश की है. उन्होंने संदेश दिया है कि वे अपने वादे को निभाते हैं और किसानों के प्रति उनकी सरकार का झुकाव है. यानी उनकी सरकार किसान हितैषी है. सरकार के इस फैसले से किसानों को उनकी उपज का न्यूूनतम मूल्य मिलेगा और वे आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे.
सरकार का उद्देश्य
इस फैसले के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के किसानों के हितों की रक्षा हो, किसानों की आय स्थिर हो और कृषि क्षेत्र में सुधार आ सके. किसानों के लिए सरकार द्वारा लिया गया एमएसपी का फैसला किसानों के लिए असल में सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगा. सरकार के इस फैसले से बाजार में उनके फसल की सही कीमत मिल पाएगी. हरियाणा सरकार के फैसले से किसानों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आ सकता है. सरकार का फैसला किसानों को वित्तीय स्थिरता देगा और कृषि जगत में नया बदलाव आएगा.