नई दिल्ली । पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जल्द आने वाली है। इस संबंध में एक बड़ा अपडेट निकल कर सामने आया है। किसान लंबे समय से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अगली किस्त का इंतजार कर रहे थे। अब किसानों का इंतजार और सम्मान निधि के राशि के बीच ज्यादा दिन का फासला नहीं बचा है। यूपी के 2 करोड़ 20 लाख पात्र किसानों को सम्मान निधि योजना की राशि जुलाई महीने में ही मिलने वाली है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक 28 जुलाई को देश के तकरीबन 9 करोड़ किसानों के खाते 2 हजार रुपये की राशि भेजी जाएगी।
पीएम किसान निधि योजना गरीब किसानों के लिए हैं। अगर आप पीएम किसान योगने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर सबसे पहले जाए। यहां पर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। उसके बाद मांगे जाने वाली सभी चीजों को दे दे। अगर आप पात्र होगें तो आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
पीएम मोदी 28 जुलाई राजस्थान के नागौर ज़िले में पीएम किसान सम्मान निधि के एक कार्यक्रम में कुल 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हज़ार करोड़ रुपये ट्रांसफ़र डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। प्रत्येक किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये भेजे जाएंगे. इस कार्यक्रम में कुल 3 लाख किसान मौजूद रहेंगे।