नई दिल्ली:- व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके जरिए आईफोन के यूज़र्स अपने प्रोफाइल को इंस्टाग्राम के साथ लिंक कर पाएंगे. आईफोन के लिए इस फीचर का बीटा वर्ज़न टेस्ट किया जा रहा है. इस फीचर की मदद से आईफोन यूज़र्स अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का भी लिंक दिखा पाएंगे. यूज़र्स चुन सकेंगे कि कौन उनका इंस्टाग्राम लिंक देख सकता है. आइए हम आपको इस नए फीचर के बारे में बताते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार आईफोन यूज़र्स के लिए व्हाट्सएप अकाउंट से इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक अटैच करने का फीचर व्हाट्सएप के आईओएस ऐप के बीटा वर्ज़न 25.7.10.70 में पाया गया है. अगर यूज़र अपना इंस्टाग्राम लिंक अटैच करेंगे तो यह लिंक व्हाट्सएप प्रोफाइल पर यूज़र के नाम और प्रोफाइल पिक्चर के नीचे दिखाई देगा. यूज़र चुन सकते हैं कि उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल कौन-कौन देख सकता है.
व्हाट्सएप का नया फीचर
इसके लिए Everyone (सभी लोग), My contacts (मेरे कॉन्टैक्ट्स), My contacts except (इन्हें छोड़कर मेरे कॉन्टैक्ट्स) और Nobody समेत तीन ऑप्शन मिलेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर iOS बीटा के लिए व्हाट्सएप की ऐप सेटिंग्स में उपलब्ध है. हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि यह एक ऑप्शनल फीचर होगा, जिसका मतलब है कि यूज़र चाहे तो अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के व्हाट्सएप से लिंक कर सकते हैं और ना चाहे तो नहीं भी कर सकते हैं.
इस वक्त व्हाट्सएप सिर्फ इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक को जोड़ने का फीचर मुहैया करा रहा है. हालांकि, भविष्य में व्हाट्सएप यूज़र्स मेटा के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक और थ्रेड्स के प्रोफाइल का लिंक भी जोड़ने का फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं. WABetaInfo के मुताबिक व्हाट्सएप का नया फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज़ में है और यह अभी तक सिर्फ उन्हीं यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, जो एप्पल के टेस्टफ्लाइट प्रोग्राम के जरिए बीटा टेस्टर्स के रूप में रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इस फीचर को जल्द ही और भी ज्यादा WhatsApp iOS Beta यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है.