रायपुर:- अगर आप इस बार प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। संगम नगरी प्रयागराज में हर साल कुंभ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है, जो त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए आते हैं।
श्रद्धालुओं को आसानी से प्रयागराज पहुंचाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कुंभ मेला स्पेशल तीन ट्रेनों की व्यवस्था की है।
देशभर में 3000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कुंभ मेला के दौरान विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जिनसे छत्तीसगढ़ और प्रयागराज के बीच यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।
रायगढ़, बिलासपुर और दुर्ग से प्रयागराज के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बालाघाट, नैनपुर, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया के यात्री इन ट्रेनों का लाभ उठा सकते हैं। महाकुंभ के दौरान रेलवे द्वारा 3000 स्पेशल ट्रेनें और 13000 से अधिक रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा, जो रायगढ़-वाराणसी, दुर्ग-वाराणसी और बिलासपुर-वाराणसी के बीच चलाई जाएंगी।
तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा
08251/08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन।
08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन।
08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन।