बलरामपुर:- रामानुजगंज के शासकीय लरंगसाय महाविद्यालय के प्राचार्य पर छात्रा से अभद्रता का मामला सामने आया है. मामले में छात्रा की शिकायत पर रामानुजगंज पुलिस ने प्राचार्य रामभजन सोनवानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. शिकायत दर्ज होने के बाद से ही प्राचार्य फरार है. अब इस केस में एनएसयूआई ने प्रिंसिपल की गिरफ्तारी और सस्पेंड करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रचार्य का पुतला फूंका.
कॉलेज के प्रिंसिपल पर लगा छेड़छाड़ का आरोप : ये पूरा मामला रामानुजगंज लरंगसाय शासकीय महाविद्यालय का है. महाविद्यालय के प्राचार्य रामभजन सोनवानी पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. मामले में छात्रा की शिकायक के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. शिकायत दर्ज होने के बाद से प्राचार्य सोनवानी फरार है. इस केस में कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने कार्रवाई की मांग तेज कर दी है.
“रामानुजगंज लरंगसाय कॉलेज के प्रिंसिपल आरबी सोनवानी के खिलाफ एक लड़की ने शिकायत की है. प्रिंसिपल ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की है. पिछले साल भी प्रार्चाय सोनवानी ने एक अन्य छात्रा के साथ ऐसा किया था. आने वाले समय में छात्राओं के साथ कोई अनहोनी न हो इसलिए हम जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. साथ ही हमारी मांग है कि उसे सस्पेंड किया जाए.” -प्रतीक सिंह, राष्ट्रीय संयोजक, एनएसयूआई
जल्द होगी प्राचार्य की गिरफ्तारी: इस मामले में रामानुजगंज थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने कहा कि, “छात्रा की शिकायत पर प्राचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद से ही टीम बनाकर उनकी खोजबीन की जा रही है. अलग-अलग टीमें विभिन्न स्थानों पर रवाना की गई है. सायबर सेल की मदद से प्राचार्य का लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही प्रिंसिपल रामभजन सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”
“छात्रा की शिकायत पर प्राचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद से ही टीम बनाकर उनकी खोजबीन के लिए अलग-अलग टीमें विभिन्न स्थानों पर रवाना की गई है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी हो जाएगी.” – रमाकांत तिवारी, प्रभारी, रामानुजगंज थाना
अब देखना होगा कि छेड़छाड़ के आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस कब गिरफ्तार कर पाती है. इस बीच इस केस में छात्रों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है.