नई दिल्ली : सरकार ने पिछले साल मई 2023 में 2000 के नोटों को बंद कर दिया था, जिसके बाद से लोगों को उनके बदलने के लिए बैंकों की लंबी लाइनों में लगना पड़ा था. अब खबरें आ रही हैं कि सरकार जल्द ही 100 रूपए के नोटों को भी बंद कर देगी, जिससे लोगों को फिर से बैंकों की लंबी लाइनों में लगना पड़ेगा। इसके बारे में RBI ने हाल ही में सूचना दी है आइये जानते हैं RBI की राय।
100 रुपये के पुराने नोट जल्द ही बंद होने का दावा सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। वायरल दावे में भारतीय रिजर्व बैंक का हवाला देकर कहा जा रहा है कि वे पुराने नोटों को 31 मार्च, 2024 तक बदल सकते हैं क्योंकि इसके बाद उनकी कानूनी वैधता खत्म हो जाएगी और इन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यूजर @nawababrar131 ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट पोस्ट किया था जिसमें कहा गया था कि 100 रुपये के पुराने नोट जल्द ही बंद होने वाले हैं। 100 रुपये के एक पुराने नोट का चित्र भी पोस्ट में शेयर किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा, ‘यह 100 रुपये का पुराना नोट जल्द ही बंद होने वाला है। आरबीआई ने नोट बदलने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2024 रखी है।’
क्या वायरल दावे सही हैं?
फेक्ट-चेक में, यह वायरल खबर पूरी तरह से गलत निकली है। सरकार या आरबीआई ने कोई सूचना नहीं दी है कि 100 रुपये के पुराने नोट बंद होने वाले हैं। वायरल दावे की जांच करने के लिए हमने गूगल पर इससे संबंधित खबरों की खोज की, लेकिन किसी भी प्लेटफॉर्म पर ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। बाद में हमने रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट की जाँच की। दावे को लेकर वेबसाइट पर कोई नोटिफिकेशन या प्रेस रिलीज भी नहीं मिली।
2018 की पोस्ट क्या है?
आरबीआई के सोशल मीडिया हैंडल पर भी ऐसी कोई जानकारी नहीं है। हालाँकि, 19 जुलाई 2018 का एक पोस्ट आरबीआई के X अकाउंट पर मौजूद है, जिसमें 100 रुपये के नए नोट की तस्वीर शेयर की गई है। इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पुराने नोट भी चलन में रहेंगे। वायरल दावे स्पष्ट रूप से झूठ हैं।