श्रीनगर:– जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए।
हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवान कई जगहों पर आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं।
ऊधमपुर में मुठभेड़ की सूचना
जम्मू प्रांत में जिला ऊधमपुर के अंतर्गत बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है।
बांडीपोर में पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के 4 ओवर ग्राउंड वर्कर
उत्तरी कश्मीर के जिला बांडीपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर पकड़े हैं। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद किया गया है।
पीएम पैकेज के कर्मचारी एक सप्ताह WFH करेंगे
पीएम पैकेज के तहत कार्यरत कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से 27 अप्रैल तक घर से काम करने का निर्देश दिया गया है, मुख्य शिक्षा अधिकारी, बारामूला, जम्मू-कश्मीर ने आदेश दिया
गुजरात के यतीश और उनके बेटे के शव को लाया गया
पहलगाम आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले यतीश परमार और उनके बेटे स्मित परमार के पार्थिव शरीर भावनगर लाए गए।
होटल मालिकों और दुकानदारों ने मोमबत्ती जलाकर किया विरोध
जम्मू-कश्मीर में होटल मालिकों और दुकानदारों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।