नई दिल्ली:– स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं। सरकार और टेलिकॉम कंपनियां साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन स्कैम से लोगों बचाने के लिए प्रयासरत हैं। इस बीच सरकार की तरफ से 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की गई है। सरकार ने कुछ खास तरह के नंबर से आने वाली कॉल्स से मोबाइस यूजर्स को सावधान रहने के लिए कहा है।
केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग यानी डॉट की तरफ से चेतावनी जारी की गई है। दूरसंचार विभाग की तरफ से मोबाइल यूजर्स को अंतरराष्ट्रीय कॉल्स से सावधान रहने के लिए कहा गया है। इस संबंध में सरकारी की तरफ से मंगलवार को एक बयान भी जारी किया गया।
सरकार ने जारी किया बयान
दूरसंचार विभाग ने मंगलवार को आधिकारिक बयान में बताया कि मोबाइल सेवा ऑपरेटर्स से अपने ग्राहकों की जागरूकता के लिए अंतरराष्ट्रीय कॉल्स को टैग करने के लिए कहा गया है। विभाग की तरफ से बताया गया कि 22 अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय इनकमिंग फर्जी कॉल्स रोकथाम प्रणाली को शुरू किया गया था और इसके शुरू होने के 24 घंटे के अंदर ही 1.35 करोड़ या टेंपर्ड भारतीय फोन नंबरों से आने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉल्स में 90 प्रतिशत कॉल्स को स्पैम कॉल्स के तौर पर पहचाना गया।
सरकार की तरफ से मोबाइल यूजर्स को आगाह करते हुए कहा गया कि इसके बाद स्कैमर्स ने अपनी रणनीति बदल दी और लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए अब अंतरराष्ट्रीय नंबर वाले कॉल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। विभाग ने कहा कि यूजर्स को ऐसे अनजान अंतरराष्ट्रीय नंबर से आने वाली कॉल्स को रिप्लाई करने या फिर उन्हें उत्तर देने में सावधानी बरतनी चाहिए जो +91 से शुरू नहीं होती हैं। DoT ने ऐसी कॉल्स से भी सावधान रहने के लिए कहा है जो भारतीय सरकारी विभाग से होने का दावा करती हैं।
DoT ने पहले भी जारी की है वॉर्निंग
आपको याद दिला दें कि इससे पहले भी डॉट कोरोड़ों मोबाइल यूजर्स को अंतराष्ट्रीय नंबर से आने वाली कॉल्स के प्रति आगाह कर चुका है। कुछ दिनों पहले ही एक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके +77, +89, +85, +86, +87, +84 से आने वाली इंटरनेशनल कॉल्स से सावधान रहने के लिए कहा है। ग्राहकों को चेतावनी जारी करते हुए बताया गया था कि दूर संचार विभाग या फिर ट्राई की तरफ से किसी भी मोबाइल यूजर्स को कॉल्स नहीं की जाती ऐसे में अगर कोई इस तरह के दावे करता है तो वह फर्जी कॉल्स है।