जशपुर :- राज्यपाल रमेन डेका अपने एकदिवसीय प्रवास पर जिला पंचायत भवन में विभागों के कुल 35 हितग्राहियों को कृषि, मत्स्य, समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभागों से जुड़ी सहायक सामग्रियां बांटी. कार्यक्रम की शुरुआत मछली पालन विभाग के हितग्राहियों को उपकरण देकर हुई. कोमड़ों के सुरंत राम तथा कमलेश राम को जाल—भंडारण हेतु आईस बॉक्स प्रदान किया गया. जबकि कस्तुरा युवा समूह के अध्यक्ष इन्द्र कुमार सिंह को अतिरिक्त जाल, भुईया युवा समूह के उपाध्यक्ष गजानंद राम तथा जयमरगा के बेला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष कैलाशपति तथा दुमरटोली स्व सहायता संस्था की अध्यक्ष पार्वती को जाल एवं आईस बॉक्स प्रदान कर मछली पालन व्यवसाय को सुदृढ़ बनाने में योगदान दिया गया.
समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत विकलांगजन हेतु भी सहायक उपकरण वितरित किए गए.पोड़ी के कमला सिंह और सारूडीह के घुनेश्वर को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, जुरगुम के परिबा राम एवं लुईकोना के शनि लोहार को हस्तचालित ट्राइसाइकिल प्रदान की गई. समर्थ आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र के पुष्कर पैंकरा एवं सिमरन पन्ना को श्रवण यंत्र, बोकी की अंकिता विश्वकर्मा को ब्रेल किट एवं श्वेत छड़ी, तथा पंडरापाठ के देवव्यास यादव एवं उनकी पत्नी आशावती यादव को विवाह प्रोत्साहन राशि के रूप में एक-एक लाख रुपये भेंट किए गए.
राज्यपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सामुदायिक विकास, सामाजिक कल्याण एवं पर्यावरण संरक्षण—तीनों ही लक्ष्यों की प्राप्ति में यह प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने हितग्राहियों को सतत् सहयोग देना सुनिश्चित करने तथा वृक्षारोपण को जन आंदोलन में बदलने का आवाहन किया.
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् स्वच्छताकर्मियों को स्वच्छता किट प्रदान कर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को सींचा गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जशपुर के रमालाल सोनी को आयुष्मान कार्ड तथा सुबन्ती टोप्पो को ‘वय वंदना’ कार्ड देकर स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराने की प्रतिबद्धता जताई गई. टी.बी. मरीजों की सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए निरंजन प्रसाद गुप्ता तथा भरत रत्नम खुंटे को सम्मानित किया गया. छह सक्रिय टी.बी. मरीजों को फूड बास्केट वितरित कर उनकी पोषण संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति में सहयोग प्रदान किया गया.
एक पेड़ मां के नाम अभियान में शहीद माँ की स्मृति में वृक्षारोपण : दोपहर में जिला पंचायत परिसर में आयोजित ‘पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत् राज्यपाल डेका ने अपनी स्वर्गीय माता चंपावती डेका की स्मृति में कल्पवृक्ष का पौधा रोपा.