नई दिल्ली : देश में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए कई राज्यों की सरकारें अब अलर्ट मोड में आ गई हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस साल भी क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन पर ब्रेक लगा दिया गया है. कई राज्यों ने अभी से कई सख्त नियमों को मंजूरी दे दी है जबकि कुछ अन्य राज्य बहुत जल्द इस पर फैसला लेने वाले हैं.
बता दें कि देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर अब 161 हो गए हैं. लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए गुजरात ने अपने 8 प्रमुख शहरों में जहां 31 दिसंबर की रात नाइट कर्फ्यू लगा दिया है, वहीं मुंबई पुलिस ने पूरे शहर में 31 दिसंबर तक धारा 144 लगा दी है और बीएमसी ने भी ढील देते हुए कोरोना नियम बनाए हैं.
नए साल के मौके पर मुंबई में हर साल देर रात तक पार्टी चलती है और लोग भी देर रात तक सड़कों पर नए साल का जश्न मनाते दिखते हैं. पिछले साल कोरोना की वजह से सब कुछ बंद था. इस साल कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए हर कोई नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है. हालांकि ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस ने पूरे शहर में 31 दिसंबर तक धारा 144 लगा दी है और बीएमसी ने भी ढील देते हुए कोरोना नियम बनाए हैं.
हॉल और होटल में सिर्फ 50% लोग ही जमा हो सकते हैं
मुंबई की मेयर किशोरी पेड़णेकर का कहना है कि क्रिसमस और नए साल के मौके पर हमने कुछ गाइडलाइन जारी की है, जिसमें किसी भी होटल या हॉल में सिर्फ 50% लोग की जमा हो सकते है. इसके साथ ही सभी को कोविड के नियमों का पालन करना जरूरी होगा.
भारत में ओमिक्रॉन के कुल 161 मामले सामने आ चुके हैं
भारत में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते दिख रहे हैं. देश में कोरोना के नए वेरिएंट के 161 मामले सामने आ चुके हैं. राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में 54, दिल्ली में 32, तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17, गुजरात में 13, केरल में 11, कर्नाटक में 8, उत्तर प्रदेश में 2 और तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन का एक- एक मामले सामने आए हैं.