रायपुर : भाजपा के 15 साल के बनवास काटने के बाद जोर-शोर से बहुमत में आई कांग्रेस सरकार में आदिवासी विधायक बृहस्पति सिंह अपना विशेष पहचान बना चुके हैं, वो पूरे प्रदेश वासियों को पता है, उनके बारे में कोई मंत्री,विधायक अधिकारी या भाजपाई अपनी नाराजगी क्यो न लगातार व्यक्त करे।लेकिन वॉक शक्ति में तेज तर्रार माने जाने वाले रामानुजगंज के विधायक बृहस्पति सिंह अपने बयान से हमेशा चर्चित में रहते है ।
विधायक बृहस्पति सिंह ने मीडिया से कहा की मैं जनता का सेवक हूँ मुझे जनता ने सेवा का अवसर दिया है मैं सेवा करना चाहता हूं मुझे मंन्त्री वन्त्री नही बनना हैं, चाहे मुझे मुख्यमंत्री ही क्यो न बोलें मैं मंन्त्री नही बनूंगा ।मेरे से ज्यादा सीनियर लोग अभी है उनको अवसर मिलना जरूरी हैं ,अभी फेरबदल की कोई बात नही है।लेकिम संगठन हाईकमान अलग अलग माध्यम से मंन्त्री के कार्यो की समीक्षा करते रहते है ।कुछ मंन्त्री अपना क्षेत्र छोड़कर यंहा वंहा घूम रहे है ,विद्यायको की भी नही सुन रहे है। हाईकमान इन सबके ऊपर नजर लगाए हुए हैं। सबकी समीक्षा कर रहा है तीन चार मंन्त्री बदल सकते है ऐसा लोगो से सुनने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा, हाईकमान विधायक ,मंन्त्री, सभी के कार्यो पर नजर रखता है। विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि वे इस पाच वर्षीय में मंन्त्री नही बनेंगे जनता ने जो सेवा की जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन करेंगे। बृहस्पति सिंह ने जिस तरह से चौकाने वाला बयान दिया इससे तो अब साफ है कि मंन्त्री मंडल में फेरबदल होना तय है बृहस्पति सिंह के मुताबिक सभी सावधान रहें हाईकमान की समीक्षा पूरी हो गई है ।हाईकमान किसी भी मंन्त्री को बत्ती दे सकते है या ले भी सकते है।