कोरबा औद्योगिक उर्जा नगरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए मल्टी स्पेशलिटी एनकेएच ब्रांच बाल्को उद्घाटन समारोह में शिरकत कर छत्तीसगढ़ शासन आपदा एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया क्षेत्रवासियों के लिए यह एक विशेष उपलब्धि है जो हर प्रकार के गंभीर से गंभीर बीमारियों के त्वरित उपचार की व्यवस्था बालकों क्षेत्र में डाक्टर सोभराज चंदानी ने प्रस्तुत की है आने वाले समय में यह एक बहुत जन उपयोगी सार्थक पहल होगी जिससे क्षेत्रवासियों को विषम गंभीर स्वास्थ्य गत परिस्थितियों में दूरदराज भटकने से मुक्ति मिलेगी डा सोभराज चंदानी ने इस अवसर पर क्षेत्रवासियों के लिए क्या उद्गार व्यक्त किया सुने उनकी जुबानी…