*रायपुर:-* दोस्तों, अगर आप लोग भी ट्रेन से यात्रा करते हैं और खासकर के जनरल कोच में, तो आप लोगों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी की बात है।दरअसल, भारतीय रेलवे की तरफ से एक बहुत ही बड़ी घोषणा की गई है। इसका फायदा जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा होने वाला है।अक्सर देखा गया है कि जनरल कोच के अंदर भीड़ काफी ज्यादा होती है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर हमेशा से ही रेलवे से मांग रही है कि जल्द से जल्द जनरल कोच की हालात में सुधार किए जाने चाहिए। लेकिन यात्रियों की संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे के सामने भी एक बहुत बड़ी चुनौती है।आपने देखा होगा कि जो लोग स्लीपर या फिर Ac क्लास में यात्रा करते हैं उन लोगों को भारतीय रेलवे की तरफ से तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है। चाहे वह खाने पीने से जुड़ी हो या फिर किसी अन्य से। लेकिन जनरल डिब्बे में आपको यह सभी सुविधाएं बहुत ही कम देखने को मिलती है।जनरल टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है। जनरल बोगी में सुविधाएं बढ़ाने की यात्री लंबे समय से मांग कर रहे हैं। बहुत सारे लोगों ने रेलवे से मांग की थी कि जनरल कोच में भी रेलवे की तरफ से कुछ सुविधा मुहैया करवाई जाए, ताकि यात्रियों को सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।अब रेलवे ने लोगों की बातों पर ध्यान देते हुए जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कुछ सुविधा मुहैया करवाने पर विचार कर रही है। आपने देखा होगा की ट्रेन में आगे और पीछे की तरफ जनरल कोच मौजूद होते हैं। जब ट्रेन स्टेशन पर रूकती है तब बहुत ही कम समय के अंदर वहां से रवाना भी हो जाती है। ऐसे में जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर वह स्टेशन पर उतरकर खाना लेने के लिए जाते हैं तो काफी भारी रिस्क हो जाता है। इस चीज को ध्यान में रखकर भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि वह जनरल कोच की यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर खाने पीने की चीजों की ट्रॉली की व्यवस्था करेेगी।