नई दिल्ली : पुलिस विभाग में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कई पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार जो भी इन योग्यता मापदंडों में फिट होंगे, वे सीजी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है.
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती अभियान के तहत कुल 133 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इसके जरिए हेड कांस्टेबल, सहायक प्लाटून कमांडर, कांस्टेबल, नर्सिंग असिस्टेंट, कंपाउंडर, ड्रेसर, नर्स आदि के पदों पर बहाली की जाएगी. योग्य उम्मीदवार सीजी पुलिस भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
पुलिस विभाग में फॉर्म भरने के लिए योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता मानदंड पद-दर-पद अलग-अलग होते हैं. उम्मीदवार जिन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता नीचे दिए गए लिंक के जरिए देख सकते हैं.
आवेदन करने के लिए आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी सीजी पुलिस के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम होनी चाहिए. हालांकि, हेड कांस्टेबल नर्सिंग, असिस्टेंट प्लाटून कमांडर नर्सिंग और कांस्टेबल के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है.
छत्तीसगढ़ पुलिस में भरे जाने वाले पदों की संख्या
हेड कांस्टेबल नर्सिंग- 13 पदअसिस्टेंट प्लाटून कमांडर नर्सिंग- 62 पदकांस्टेबल – 05 पदकांस्टेबल बैंड- 03 पदपुरुष नर्स- 10 पदमहिला नर्स- 04 पदफार्मेसिस्ट- 13 पदनर्सिंग असिस्टेंट- 07 पदलेबोरेटरी तकनीशियन- 01 पदकंपाउंडर- 12 पदड्रेसर- 03 पदयहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकCG Police Recruitment 2023 Notificationअप्लाई लिंक
यहां से करें आवेदन
छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं.होमपेज पर दिए गए सीजी पुलिस अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.आवेदन फॉर्म भरें. सुनिश्चित करें कि आपने सही जानकारी दर्ज की है अन्यथा आपका ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.आवेदन शुल्क भुगतान करें और फॉर्म की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें.सीजी पुलिस आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले आवश्यक सुधार करें, यदि कोई हो.भविष्य के संदर्भ के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस आवेदन फॉर्म 2023 डाउनलोड करें.