अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अहमदाबाद के अस्पताल में एक 11 महीने को बच्चे की विटामिन सीरप की जगह फिनाइल देने से मौत हो गई। दरअसल, अस्पताल के नर्स ने बच्चे की मां को फिनाइल दे दिया। इस बात से अंजान मां बच्चे को 5 एमएल फिनाइल पिला दिया। जैसे ही खुराक बच्चे के पेट में गई, उसके मुंह से झाग निकलने लगा। इसके बाद उसकी मौत हो गई। परिवार ने डॉक्टर और नर्स की शिकायत पुलिस से की है।
शहरकोटडा के पुलिस निरीक्षक एम डी चंद्रवाडिया ने कहा कि उन्होंने शिकायत दर्ज कर लिया है। अगर उनकी जांच के दौरान लापरवाही पाई गई तो संबंधित अस्पताल कर्मचारी या डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 11 महीने से अधिक उम्र के तैमूर को बुखार और उल्टी के कारण शनिवार को शारदाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दरअसल, 11 महीने के एक बच्चे को बुखार और उल्टी की शिकायत थी। इस पर परिवार वालों ने उसे अहमदाबाद के शारदाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया।
सोमवार सुबह डॉक्टर ने बच्चे को विटामिन का सिरप दिया। इसके बाद नर्स ने परिवार को सिरप की बोतल थमा दी। निर्देश दिया कि दिन में तीन बार 5-5 एमएल पिलाना है। लेकिन जैसे ही उसने पहली खुराक दी, बच्चे के मुंह से झाग निकलने लगा। यह देख सभी घबरा गए। थोड़ी देर बाद बच्चे की मौत हो गई। मां को दवा पर शक हुआ तो उसने दवा सुंघाई तो पता चला कि वह फिनाइल जैसी है। दवा को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।