सक्ती, 18 दिसंबर। ग्राम पंचायत सोठी में दिनांक 18 दिसंबर को परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास की जयंती का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी के नेतृत्व में मनाया गया ।जिसमें जिला उपाध्यक्ष श्रीमती कमलेश जांगड़े के द्वारा जैतखंभ के पास बाबा गुरु घासीदास की चित्र छाया पर फूल, माला एवं अगरबत्ती नारियल झंडा लगाकर पूजा अर्चना की एवं बाबा गुरु घासीदास के मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से झुग्गी झोपड़ी जिला संयोजक रंजन सिन्हा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, महामंत्री रामनरेश यादव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता मांगेराम अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गवेल, दीपक गुप्ता, प्रमेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमती पुष्पेंदी कसेरा,विसाल कसेर, संजय कश्यप, रोहित सर, कार्यक्रम में सभी समाज के लोग उपस्थित थे।भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रसाद का वितरण सभी लोगों को किया गया।
#diesel #petrol america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur BJP slum Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community corona infected Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery found in Guru Ghasidas Jayanti celebrated Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india Jagdalpur Jagdalpur district leadership Lockdowninchhattisgarh Omicron Omicron patients patients PM Narendra modi Police Raigarh under the